कोटा में बीते 48 घंटे में दो छात्रों ने सुसाइड कर लिया है। आत्महत्या का पहला मामला रविवार देर रात को, जबकि दूसरा मामला मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे सामने आया है।
राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में छात्रों के सुसाइड मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 48 घंटे में दो छात्रों ने यहां सुसाइड कर लिया है। आत्महत्या का पहला मामला रविवार देर रात को, जबकि दूसरा मामला मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे सामने आया है। खुदकुशी करने वाले छात्र का आखिरी नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा है- सॉरी पापा! मेरा सिलेक्शन नहीं हो पाएगा।’
ये वारदात कोटा के जवाहर नगर पुलिस थाना इलाक़े में हुई जहाँ धौलपुर निवासी भरत ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। भारत कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। शुरुआती जानकारी के अनुसार भरत का नीट परीक्षा में तीसरा अटेम्प्ट था। भारत के साथ उसका भांजा रोहित भी नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए यहीं रह रहा था। आज सुबह जब रोहित बाल कटवाने बाजार गया, इस दौरान भरत ने सुसाइड कर लिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक छात्र के भांजे रोहित ने बताया, सुबह तक सब ठीक था। मुझे घर से लिए रवाना होना था तो मैंने बाजार मेंबाल कटाने चला गया। वापस आकर देखा तो मामा पंखे पर लटके हुए थे। मैंने तुरंत उनके पास जाकर नब्ज चेक की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद मैं हॉस्टल की आंटी के पास गया और उन्हें पूरी बात बताई। उन्होंने फोन करके पुलिस को यहां बुलाया। डिप्रेशन जैसी कोई बात नहीं थी। घर की तरफ से भी कोई प्रेशर नहीं था। उनकी पापा से डेली बातें होती थीं।