न्यू सांगानेर रोड़ से वंदेमातरम रोड़ तक जाने वाली सड़क तय चौड़ाई के अनुसार ही बनेगी। करीब 2.5 किमी लम्बी यह सेक्टर रोड़ वंदेमातरम से सेंट टेरेसा स्कूल तक करीब 1 किमी लम्बी और 50 फीट चौड़ाई में बनी है। इसकी चौड़ाई बढ़ाने के लिए जेडीए प्रवर्तन शाखा ने 24 कॉलोनियों के 250 मकानों को नोटिस दिया है।
अतिक्रमणियों को हटाने के बाद जेडीए इंजीनियरिंग विंग शीघ्र ही काम शुरू करेगी। इससे पहले जमीन उपलब्ध नहीं होने से सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा था। इस दौरान 25 कॉलोनियों का जेडीए नियमन भी कर चुका है। हालांकि जेडीए पहले भी इस सड़क की चौड़ाई के लिए 5 साल पहले भी नोटिस दे चुका है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। सड़क बनने से पीआरएन साउथ में हीरापथ न्यू सांगानेर रोड से वन्देमातरम तक जाने के लिए राह आसान हो जाएगी।
उत्तम नगर, श्रीराम नगर, सुमेर नगर एक्सटेंशन, रघु विहार, कृष्णा विहार एक्सटेंशन, शंकर वाटिका, सुमेर नगर, श्रीराम कॉलोनी, सूरज वाटिका, बालाजी नगर, कैलाशपुरी, कृष्णा विहार, कृष्णा विहार ए, बी, श्री गोपालनगर, शिव वाटिका, सुखिजा विहार एक्सटेंशन, चौपड़ा एन्क्लेव, बाबू नगर, शिव वाटिका सी, गणपति एन्क्लेव में रोड़ सीमा में आ रहे 250 मकान-दुकान हटाने के लिए नोटिस दिया।