भाजपा युवा मोर्चा की ओर से “एक परिंडा मेरा भी” अभियान का आगाज आज जयपुर के सी—स्कीम स्थित अशोक विहार बाल उद्यान से किया गया। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरुवंशी ने बताया कि युवा मोर्चा जयपुर शहर जिले के कार्यकर्ताओ ने प्रदेशाध्यक्ष अंकित गुर्जर चेची की अगुवाई में 2 दर्जन से अधिक परिंडे लगाएं गए।
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अंकित गुर्जर चेची ने बताया कि प्रदेश में “एक परिंडा मेरा भी” अभियान का आगाज आज से शुरू किया गया। 17 मई तक चलने वाले अभियान के तहत प्रदेश के ऐसे कई इलाके हैं जहां पानी के प्राकृतिक स्रोत न के बराबर हैं, वहां पानी नहीं मिलने से पशु—पक्षी प्यास एवं गर्मी से प्राण भी त्याग देते हैं। ऐसे में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से पक्षियों के लिए परिंड़े तथा पशुओं के लिए पानी की टंकी लगाई जाएगी। अभियान के तहत प्रदेश में 1 लाख परिंडे एवं 1 हजार से अधिक जलस्त्रोत लगाएं जाएंगे।
भाजपा युवा मोर्चा प्रत्येक मंडल स्तर पर पक्षियों के लिए कम से कम 100 परिंड़े एवं पशुओं के लिए 1 सीमेंट की टंकी लगाने के साथ उसमें पानी भरने तक की व्यवस्था करेगा। अभियान के शुभारंभ के अवसर पर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पार्थ, जिला महामंत्री देवांशु तिवारी, भीमराज मीणा उपाध्यक्ष सूरज घोड़ीवाल, भुवनेश गुप्ता ,जिला मंत्री अमित चौधरी, कमल स्वामी, विक्रम चौधरी,राजवीर राठौड़, लोहित प्रताप सिंह, विनय शर्मा, पवन शर्मा, सुरेश सैनी, दीपक शर्मा, हिम्मत सिंह, उज्जवल जैन, मुकेश कुमावत, अरिहंत खरेड ,क्षितिज बंसल, ऋषि मीणा, रोहित प्रजापति, महेश जांगिड़ ,राहुल यादव मंडल अध्यक्ष अनिल गुर्जर ,शिवम बैरवा, अक्षय यादव , विष्णु खंडेलवाल,अजय सिंह शेखावत, हर्षित तिवाड़ी, कार्तिक शुक्ला सहित सैंकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।