Monday, December 23, 2024

विशेष योग्यजन, एकल महिला एवं अन्य वंचित वर्ग हेतु 1000 फ्रेंचाइजी योजना, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध ड्राफ्ट पढ़कर स्टेकहोल्डर एवं इच्छुक फ्रेंचाइजर भेजें सुझाव अथवा लेटर ऑफ इंटेंट -उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री

Must read

 विशेष योग्यजन, एकल महिला एवं अन्य वंचित वर्ग को रिटेल सेक्टर में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु राज्य सरकार द्वारा नवीन योजना प्रारम्भ की जा रही है।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन, एकल महिला, अविवाहित महिला (आयु 30 वर्ष से अधिक), परित्यक्ता, तलाकशुदा, विधवा एवं अन्य वंचित वर्ग जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर को छोड़कर) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक कमजोर वर्ग, गरीबी रेखा से नीचे के उम्मीदवार योजना में पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि इन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए रिटेल सेक्टर में प्रतिष्ठित प्राइवेट फर्म जैसे प्रोप्राइटरशिप/भागीदारी फर्म/सीमित देयता भागीदारी/कंपनी/हिंदू अविभाजित परिवार योजना में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस श्रेणी की प्राइवेट फर्म रेडी-टू-डू बिजनेस मॉडल, फ्रेंचाइजी, डीलरशिप मॉडल से व्यापार करती हैं, इनके माध्यम से 1000 फ्रेंचाइजी खोली जायेंगी। इस हेतु चयनित व्यक्तियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही प्रति फ्रेंचाइजी एक लाख रुपये का अनुदान देने की यह योजना प्रारंभ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 हेतु पेश बजट में की गई थी। योजना को धरातल पर मूर्त रूप देने हेतु उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा योजना का ड्राफ्ट विभाग की वेबसाइट https://industries.rajasthan.gov.in/ पर अपलोड कर दिया गया है। योजना के सम्बन्ध में स्टेकहोल्डर एवं इच्छुक फ्रेंचाइजर ड्राफ्ट को पढ़कर इसके सम्बन्ध में दिनांक 20 अगस्त तक विभाग को सुझाव अथवा लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई)  [email protected]  मेल आईडी पर भेज सकते है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article