Tuesday, December 24, 2024

डीएसटी टीम एवं पुलिस थाना आमेर जयपुर उत्तर द्वारा “ऑपरेशन क्लीन स्वीप” के तहत अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

Must read

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशी डोगरा डूडी (आई.पी.एस) ने बताया कि पुलिस आयुक्त जयपुर बीजू जॉर्ज जोसेफ के द्वारा जयपुर शहर में चलाए जा रहे “आपरेशन क्लीन स्वीप” के तहत नशा करने व बेचने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही एवं धरपकड करने हेतु समस्त जिला जयपुर उत्तर के थानाधिकारीगणों एवं डीएसटी जयपुर उत्तर को निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा जयपुर शहर में नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए सतत् निगरानी एवं

आसूचना संकलन कर के दौरान डीएसटी जयपुर उत्तर के सुरेन्द्रपाल सिंह हैडकानि 1138 एवं श जयसिंह हैडकानि 1183 को विश्वसनीय आसूचना प्राप्त हई कि एक शक्स हत्था रोड से काजीवाडा तिराहे की तरफ अवैध स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। उक्त प्राप्त आसूचना पर दिलीप कुमार सोनी, प्रभारी डीएसटी जयपुर उत्तर के निर्देशन में डीएसटी जयपुर उत्तर एवं पुलिस थाना आमेर से थानाधिकारी श्रीमति अन्तिम शर्मा (पु.नि.) के निर्देशन में टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त हुलिये के अनुसार हत्था रोड से काजीवाडा तिराहे की तरफ खडे शक्स को दस्तयाब कर नाम पता पुछने पर स्वंय का नाम अब्दुल साहीब खान उर्फ साहीब बॉस पुत्र गफार खान उम्र 35 साल निवासी मकान नम्बर 849, हाण्डीपुरा, आमेर, जयपुर होना बताया जिसकी तलाशी में उसके कब्जे से 20.97 ग्राम अवैध स्मैक, 01 धारधार चाकू एवं 2230 रूपये बतौर बिकी की रकम बरामद कर जब्त किया गया एवं उक्त शक्स के खिलाफ पुलिस थाना आमेर, जयपुर उत्तर में प्रकरण 212/2024 अंतर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एंव 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया है। 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article