रांची में सोमवार को ईडी ने 9 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में ईडी को इंजीनियर और नेताओं के घर पर बड़ी तादाद में नोट बरामद हुए हैं। झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल नौकर के घर से 25 करोड़ मिले है।
यह नोट बड़े-बड़े बैग में रखे हुए थे। पीए संजीव लाल का नौकर जहांगीर है, जिसके घर से नगद राशि है। जिन जगहों पर छापेमारी की है उनमें से दो इलाकों के नाम सामने आए हैं। ये हैं धुर्वा का सेल सिटी इलाका और बोड़ेया मोरहाबादी रोड शामिल है। ईडी सोमवार को जिन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, उन सबका संबंध पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से हैं।
रांची के सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के घर पर छापेमारी की गई है।