Home राज्य जयपुर में भीड़भाड़ में 8 लाख का सोना लूटा:श्रीमद भागवत कथा में घुसे बदमाश, 1 घंटे में 8 महिलाओं की चेन लूटकर भागे

जयपुर में भीड़भाड़ में 8 लाख का सोना लूटा:श्रीमद भागवत कथा में घुसे बदमाश, 1 घंटे में 8 महिलाओं की चेन लूटकर भागे

0

जयपुर में भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों ने 8 लाख रुपए का सोना लूट लिया। श्री भगवत कथा के दौरान 8 महिलाओं से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। 1 घंटे में बदमाश महिलाओं से चेन स्नेचिंग कर फरार हो गए। सांगानेर थाना पुलिस कथा पंडाल में लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ लुटेरों की तलाश कर रही है।

SHO (सांगानेर) किशन लाल बिश्नोई ने बताया- सांगानेर पिंजरापोल गोशाला के सुरभि भवन में 1 मई से 7 मई तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष कथा सुनने के लिए आते हैं। 4 मई को शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच महिलाएं खड़े होकर प्रसादी ले रही थी। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर लुटेरी महिलाओं ने चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया। महज 1 घंटे के अंदर 8 महिलाओं के गले से सोने की चेन काटकर लूट ली। चेन संभालने पर महिलाओं को स्नेचिंग की वारदात का पता चला। श्रीमद भागवत कथा में महिलाओं की चेन टूटने का पता चलने पर हंगामा मच गया।

114 ग्राम सोना लूट ले गए बदमाश
श्रीभगवत आयोजन के दौरान अलका शर्मा निवासी रघुनाथपुरी की सोने की चेन 20gm, चित्रा सिंह निवासी सीताराम कॉलोनी-3 की 15gm, रामलज्जा निवासी नामदेव कॉलोनी सांगानेर की 10gm, मिथलेस अग्रवाल निवासी श्रीनाथ नगर प्रताप नगर कॉलोनी की 16gm, हेमलता विजय निवासी सेक्टर-7 प्रताप नगर की 16gm, सुमन निवासी फूल कॉलोनी सांगानेर की 12gm, मेघा खंडेलवाल निवासी शिव कॉलोनी किसान मार्ग टोंक फाटक की 10gm और मैना देवी निवासी सेक्टर-3 प्रताप नगर की 15gm की सोने की चेन तोड़ी गई। लूट गए 114 ग्राम सोने की कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई जा रही है। सांगानेर थाना पुलिस फुटेज खंगालने के साथ लूटेरी महिलाओं की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here