Home Uncategorized सचिन पायलट कन्हैया कुमार की सीट पर ऑब्जर्वर बने:हरीश चौधरी को पंजाब की सभी सीटों पर स्पेशल ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी

सचिन पायलट कन्हैया कुमार की सीट पर ऑब्जर्वर बने:हरीश चौधरी को पंजाब की सभी सीटों पर स्पेशल ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी

0

पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट समेत राजस्थान के तीन और नेताओं को लोकसभा चुनावों में जिम्मेदारी दी गई है। हरीश चौधरी को पंजाब के स्पेशल ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरीश चौधरी पहले पंजाब कांग्रेस के प्रभारी रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट को उत्तरी पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट और पूर्व विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी चांदनी चौक सीट के ऑब्जर्वर बनाए गए हैं।

सचिन पायलट को जिस ​उत्तरी पूर्वी दिल्ली सीट के ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई है। उस सीट पर कांग्रेस ने इस बार कन्हैया कुमार को ​उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने यहां सांसद मनोज तिवारी को टिकट दिया है। उत्तरी पूर्वी दिल्ली के सियासी और जातीय समीकरणों को देखते हुए पायलट को जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी इस बार भीलवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार हैं, अब जोशी दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट के ऑब्जर्वर के तौर पर चुनावी मैनेजमेंट संभालेंगे।

हरीश चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी देने के पीछे सियासी कारण

हरीश चौधरी लंबे समय तक पंजाब कांग्रेस के प्रभारी रहे हैं। लोकसभा चुनावों में पूरे पंजाब के स्पेशल ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी देना काफी अहम माना जा रहा है। पंजाब की गुरसादसपुर सीट से राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा चुनाव लड़ रहे हैं। पंजाब की सियासत में इस बार समीकरण काफी उलझे हुए हैं। पंजाब कांग्रेस की भारी गुटबाजी के बीच तालमेल बैठाना भी चुनौती है। हरीश चौधरी के पुराने अनुभव को देखते हुए जिम्मेदारी दी गई है।

दूसरे राज्यों में जिम्मेदारी संभालेंगे राजस्थान के कांग्रेस नेता

जिन नेताओं को लोकसभा चुनावों में जिम्मेदारी दी गई है, वे जल्द अब फील्ड में जाकर चुनाव की जिम्मेदारी संभालेंगे। अशोक गहलोत अमेठी सीट पर जाकर प्रचार संभालेंगे। सचिन पायलट अब तक छत्तीसगढ़ में चुनाव अभियान और प्रचार संभाल रहे थे। अब पायलट उत्तरी पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव मैनेजमेंट और प्रचार का जिम्मा संभालेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here