अक्षय तृतीया तिथि पर परशुराम भगवान का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में विशाल महा रक्तदान का आयोजन किया जा रहा है।यह आयोजन 12 मई रविवार को विद्याधरनगर स्थित परशुराम भवन में किया जाएगा । इस विशाल रक्तदान आयोजन में ब्राह्मण समाज के सभी संगठन के सहयोग से 2100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है और सभी रक्तदाताओं को चाँदी के सिक्के व प्रशस्ति पत्र देकर सामानित किया जाएगा।
भविष्य में रक्त की आवश्यकता पूर्ति के लिए इस सराहनीय काम के लिए युवा पीढ़ी को बहुत सराहना मिल रही है। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक धीरज शर्मा ,मनमोहन शर्मा ,आशीष भारद्वाज, प्रतीक भारद्वाज ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ,डिप्टी सीएम दिया कुमारी वह सभी समाजों के संगठन के प्रमुख इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए राजस्थान से दूर-दूर से युवा पीढ़ी इस प्रोग्राम में भाग ले रही है।