Home राज्य प्रदेश के हजारों शिक्षकों का वेतन अटका

प्रदेश के हजारों शिक्षकों का वेतन अटका

0

एक तरफ़ प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर नये नये नियम लगाकर सुर्ख़ियाँ बटोर रहे हैं वही दूसरी उन्हें विभाग किस तरह चल रहा या विभाग में क्या क्या परेशानियाँ हैं इसका मंत्रीजी को शायद भान नहीं है प्रदेश का शिक्षा विभाग इन दिनों भयंकर आर्थिक तंगी जैसे हालातों से गुजर रहा दिखाई दे रहा हैं इसका कारण हैं प्रदेश के शिक्षकों को वेतन का ही नहीं मिलना।

वित्त विभाग से समय पर बजट जारी नही होने की वजह से प्रदेश के पीड़ी मद के हजारों शिक्षकों का मार्च, अप्रैल महीने का और अब मई भी आ गया लेकिन वेतन का कोई अता पता नहीं इससे कई शिक्षक संगठन सरकार से खफा हैं पंचायत शिक्षक संघ के संयोजक रामजीत पटेल ने कहा कि सरकार चुनावों में जितनी ताकत लगा रही है काश एक नजर उनके वही कार्मिक जो चुनाव में 1 माह तक पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए चुनाव करवाए उनके परिवारों पर जो आर्थिक संकट आया है इस पर गौर फरमाए , प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने भी कहा कि हमने मुख्य सचिव महोदय तक पत्र के माध्यम से बात पहुंचाई है उम्मीद है हमे इसी सप्ताह इस समस्या से निजात मिलेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here