Tuesday, December 24, 2024

बेजुबान पक्षियों के अनमोल जीवन की रक्षा के लिए बांधे परिण्डे

Must read

आज गंगापुर सिटी जिले के नादौती ब्लॉक की ग्राम पंचायत रौंसी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा निदेशक के निर्देशानुसार बेजुबान पशु पक्षियों के अनमोल जीवन को इस हीट वेब के दौर में जीवित रखने के लिए विधालय प्रांगण में परिंडे बांधकर उनमें दाना पानी डाला गया।स्टॉफ सचिव देशराज गुर्जर कैमरी ने बताया की सभी विधालय स्टॉफ ने संकल्प लिया है कि इस भीषण गर्मी के दौर में प्रत्येक साथी अपनी जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि नैतिकता समझते हुए प्रतिदिन परिंदों को बारी बारी से देखकर उनमें दाना पानी की व्यवस्था देखेंगे। इस दौरान प्रधानाचार्य हेमराज मीना , स्टॉफ सचिव देशराज गुर्जर कैमरी , व्याख्याता लखनलाल मीना , नरेश कुमार मीना , वरिष्ठ अध्यापक महाराज सिंह गुर्जर , रामप्रसाद गुर्जर , प्रकाश चंद जाटव , केवलराम मीना , शारीरिक शिक्षक प्रियकांत बेनीवाल , अध्यापक बाबूलाल मीना , अंकुर चाहर , रामजीत पटेल सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा , प्रधानाचार्य हेमराज मीना मौजूद रहे। स्टॉफ सचिव देशराज गुर्जर कैमरी ने बताया कि अब हमे ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी इन परिंदो में रोटेशन सिस्टम से जिसे ड्यूटी ना कहकर नैतिक जिम्मेवारी समझते हुए सभी कार्मिक दाना पानी की व्यवस्था देखेंगे , और विधालय परिसर की बागवानी/फुलवारी का भी भीषण गर्मी में पूरा ध्यान रखा जायेगा ।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article