प्रदेश के शिक्षक अपने वेतन के लिए लिए सरकार से टकटकी लगाये आस लगाये बैठे थे। अब उन्हें उनका वेतन समय पर मिल जाएगा।इसके लिए वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं। वित्त विभाग ने एक हज़ार एक सौ पिच्यासी करोड़ रुपये स्वीकृत कर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय को ट्रांसफ़र कर दिये हैं।
पहले वित्त विभाग ने पर्याप्त पैसा नहीं होने के शिक्षकों को वेतन नहीं दे पा रहे थे,लेकिन एनएससी9 ने इस खबर को प्रमुखता से पब्लिश की और शिक्षकों की परेशानी उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लायी। इसके बाद सरकार ने संवेदनशीलता का उदाहरण देते हुए प्रदेश के शिक्षकों को उनकी समस्या से समाधान करवाया।
शिक्षक संघ के संयोजक रामजीत पटेल ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों की परेशानी को समझा और तुरंत प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए शिक्षा विभाग को बजट स्वीकृत कर शिक्षकों के सामने संवेदनशीलता की अनूठी मिसाल पेश की हैं। इसके लिए राजस्थान के समस्त शिक्षक और उनके परिवार आभारी हैं। प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने भी कहा कि हमने मुख्य सचिव महोदय तक पत्र के माध्यम से बात पहुंचाई है जिस पर सकारात्मक कार्यवाही की गई इससे हमें हमारी समस्या से निजात मिली हैं।