राजस्थान में आज और कल बारिश और ओले गिरने का अलर्ट है। 14 मई तक प्रदेश का मौसम कुछ इसी तरह का रहने की संभावना है। इससे पहले शुक्रवार को बारिश-आंधी और ओलावृष्टि होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में मौसम में हुए इस बदलाव से तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
बूंदी जिले में देर रात मकान पर बिजली गिरने से मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, अजमेर में भी एक दुकान पर बिजली गिरने से आग लग गई।
घर में सो रहे परिवार पर गिरी बिजली
बूंदी के हिंडोली क्षेत्र मे शुक्रवार रात को आकाशीय बिजली एक घर पर गिरी। छत की पट्टियां टूट गईं। इसके नीचे दबने से कमरे मे सो रहे कर्मा बाई (30), इनकी बेटी दिव्या (3) और कर्मा बाई के बहनोई (जीजा) बाबूलाल (45) पुत्र शुभकरण की मौत हो गई। इनके अलावा हीरा बाई गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उन्हें बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कर्मा बाई अपनी बेटी के साथ पीहर और बाबूलाल ससुराल आए थे।
अजमेर के खानपुरा स्थित जवाहर नगर में भी देर रात 2 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक दुकान में आग लग गई। इससे दुकान में रखी मशीनें और कपड़े जलकर राख हो गए। साथ ही दुकान में दरारें आ गईं। दुकानदार अकबर हुसैन ने बताया कि दुकान में आग लगने से करीब 2 से 2.5 लख रुपए का उसे नुकसान हुआ है।
आज तेज अंधड़ आने की चेतावनी
पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, उदयपुर, धौलपुर, करौली, हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू समेत कई जिलों में बारिश हुई है। उदयपुर, झुंझुनूं और अलवर में कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। इधर भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक और केकड़ी के आसपास देर रात बारिश हुई।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- शनिवार को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, नागौर, जोधपुर, फलोदी समेत कई जगह तेज अंधड़ आने की आशंका है। इन जिलों में कहीं-कहीं 50 किलोमीटर या उससे ज्यादा तेज गति से हवा चल सकती है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर मेघ गर्जना के साथ बिजली चमकने या गिरने की भी आशंका है।
कहां-कितनी बारिश हुई
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक हनुमानगढ़ के पल्लू में 11MM, भादरा में 8, भीलवाड़ा के जहाजपुर में 12, फूलियाकलां 21, अलवर के राजगढ़ में 5, झुंझुनू के बुहाना में 18, मलसीसर में 5, गंगानगर के सूरतगढ़ में 4, दौसा के महवा में 5, बेजुपाड़ा में 4, राजसमंद के देलवाड़ा में 6, खमनोर 11, अजमेर के पीसांगन में 15 और अजमेर शहर में 17MM बारिश दर्ज हुई। सबसे ज्यादा 75MM बारिश उदयपुर के गोगुंदा में दर्ज की गई।
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
जिला अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 42.5 22.2
भीलवाड़ा 42.9 25.6
अलवर 41.0 26.8
जयपुर 43.0 27.8
पिलानी 43.5 22.5
सीकर 43.0 23.7
कोटा 44.2 26.7
फलोदी 45.2 29.8
बारां 44.4 28.5
बाड़मेर 43.4 29.0
जैसलमेर 43.8 29.4
जोधपुर 42.2 27.8
बीकानेर 45.5 23.7
गंगानगर 44.9 21.3