जयपुर में श्याम नगर इलाके में रहने वाले काजल सरकार ने शनिवार सुबह 7 बजे अपनी पत्नी प्रीति सरकार की हत्या कर दी है।
पत्नी को मारने के बाद आरोपी पति श्याम नगर थाने पहुंचा और ड्यूटी ऑफिसर से बोला कि मैंने मेरी पत्नी का गला काटकर मार दिया है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में लहूलुहान हालत में महिला का शव मिला।
पुलिस ने मौके से सबूत जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया और फिर शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी है।
सीआई कैलाश चंद मीणा ने बताया कि 35 वर्षीय काजल सरकार निवासी पश्चिम बंगाल अपनी 32 वर्षीय पत्नी प्रीति सरकार के साथ श्याम नगर इलाके में रह रहा था। शनिवार सुबह 7 बजे काजल सरकार थाने पहुंचा और ड्यूटी ऑफिसर को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।
इस पर ड्यूटी ऑफिसर करीब 7.30 बजे आरोपी काजल को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो वहां प्रीति सरकार का शव खून से लथपथ मिला। उसके गले और पेट में चाकू से वार किए गए थे। इस पर पुलिस ने आरोपी आरोपी को हिरासत में लिया और थाने ले आई।