Home राजनीति रायबरेली में एक लड़की ने सवाल पूछा, राहुल कब शादी करोगी, तो प्रियंका बोलीं- अब तो बताना ही पड़ेगा, शादी शीघ्र करूंगा: राहुल गांधी

रायबरेली में एक लड़की ने सवाल पूछा, राहुल कब शादी करोगी, तो प्रियंका बोलीं- अब तो बताना ही पड़ेगा, शादी शीघ्र करूंगा: राहुल गांधी

0

राहुल गांधी सोमवार को बहन प्रियंका के साथ रायबरेली के बछरावां पहुंचे। दोनों भाई-बहन जनसभा को संबोधित करने एक साथ मंच पर पहुंचे। इसी बीच भीड़ में से एक लड़की ने पूछा- राहुल जी आप शादी कब कर रहे हैं ? राहुल ने सवाल अनसुना कर दिया। तो प्रियंका ने हंसते हुए उनका हाथ पकड़कर कहा- पहले उसका जवाब दो। राहुल ने माइक संभाला और कहा- क्या सवाल है? लड़की ने फिर शादी को लेकर सवाल किया। इस पर राहुल ने कहा- अब जल्दी शादी कर लूंगा।

राहुल ने प्रियंका को अपने पास बुलाया। दुलार करते हुए कहा किये मेरी बहन, मेरे लिए कैंपेन कर रही। अपना खून-पसीना बहा रही। ये मेरी 2 माताओं की कर्मभूमि है। इसलिए यहां से चुनाव लड़ने आया हूं। कांग्रेस देश के युवाओं के लिए क्या करने जा रही है, ये बताने मैं रायबरेली आया हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here