मुंबई में सोमवार 13 मई को दोपहर 3 बजे अचानक मौसम ने करवट ली। धूल भरी आंधी के बाद बारिश भी शुरू हुई। आंधी से घाटकोपर के पेट्रोल पंप पर 100 फीट ऊंचा बिल बोर्ड गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस बिलबोर्ड का वजन 250 टन बताया जा रहा है।
एनडीआरफ के मुताबिक बिलबोर्ड गिरने से फंसे 78 लोगों का रेस्क्यू किया है। बचाव का जिम्मा एनडीआरफ की टीम ने संभाला। रेस्क्यू ऑपरेशन में 67 लोगों की टीम को लगाया गया।