कोटा से किडनैप हुए बच्चे के केस में जयपुर की जीआरपी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बच्चे को बरामद करने के साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो हरियाणा के भिवाड़ी से हैं। बच्चे को मदारी का जमूरा बनाना चाहते थे।
एडीजी जीआरपी अनिल पालीवाल ने बताया- बच्चा चोरी के आरोपी मदारी का खेल दिखाते हैं। उनका उद्देश्य बच्चा चोरी कर उसे मदारी के खेल में जमूरा बनाने का था। कोटा से बच्चे को किडनैप कर भोपाल ले गए थे। फिर भोपाल से जयपुर शिफ्ट किया था। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 4 साल के बच्चे को भी छुड़ाया है।
एडीजी जीआरपी अनिल पालीवाल ने बताया- करीब 280 किलोमीटर क्षेत्र में 470 से अधिक सीसीटीवी खंगाल कर इन बदमाशों के बारे में पता चला। आरोपियों के जयपुर में होने की सूचना मिली। रात को जयपुर के मदारी और कचरा बीनने वालों के इलाकों में अभियान चलाया गया। इसके बाद जीआरपी जयपुर ने बच्चे को बरामद किया।
क्या है मामला
दरअसल, जालखेडा (कैथून, कोटा) निवासी पिता अपने बेटे के साथ 5 मई को कोटा रेलवे स्टेशन गया था। उसे आगरा फोर्ट ट्रेन से फिरोजाबाद जाना था। वह ट्रेन का टिकट लेने के लिए लाइन में लगा। बेटा पास ही कुर्सी पर बैठा था। रात करीब 9.30 बजे पिता टिकट लेकर आया तो बेटा गायब था। उसने तलाश शुरू की, लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं लगा था।
पिता की जानकारी पर पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की थी। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में बच्ता दो युवकों के साथ जाते दिख रहा था। यह दोनों बाहर निकल कर ऑटो स्टैंड पर रुकते हुए नजर आए थे। फिर भीमगंजमंडी होते हुए निकल गए थे। इन्हीं बच्चा चोरों की तलाश करते हुए पुलिस गैंग तक पहुंची