जयपुर के रामगंज इलाके में गुरुवार देर रात को एक बार फिर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। एक मामूली सी बात पर शुरू हुआ विवाद अचानक से इतना ज़्यादा गरमा गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। पथराव के कारण गली-मोहल्लों में खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि कुछ घरों की खिड़कियों के शीशे भी टूटे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के 7 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। साथ ही तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया है।
एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि रामगंज स्थित दर्जियों के रास्ते में दो दिन पहले गली में खड़े रहने की बात पर दो समुदाय के बीच विवाद हो गया था। गुरुवार रात को क्षेत्र में लाइट गई हुई थी तभी एक समुदाय के कुछ लोग गली में खड़े थे। उन्हें दूसरे समुदाय के लोगों ने वहां से जाने को कहा। बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गई।
उन्होंने बताया कि रात करीब 10:00 बजे स्थिति तब ज़्यादा बिगड़ गई जब दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को मौके से खदेड़ा।
उन्होंने बताया कि मौके से 7 लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है और मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है।