Sunday, October 13, 2024

जमवारामगढ़ कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा पर दलित ने जूते चटवाने और डीवाईएसपी भारद्वाज पर पेशाब करने का लगाया आरोप – विधायक, डीवाईएसपी सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Must read

मध्यप्रदेश के सीधी और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के बाद अब राजस्थान के जमवारामगढ़ का नाम भी दलित अत्याचारों में सुर्ख़ियाँ बटोर रहा हैं आदिवासी हो या दलित, बड़े रसूखदार किसी पर भी अत्याचार करने में पीछे नहीं रहते और उनका शोषण करने में लगे रहते हैं । बड़े बड़े सामाजिक मंचों और राजनीतिक भाषणों में इनके जैसे दलित प्रेमी कोई नहीं दिखता लेकिन जब हक़ीक़त से रूबरू होता हैं तो परिस्थिति बिलकुल विपरीत ही दिखाई देती हैं और ताज्जुब करने वाली बात तो तब सामने आती हैं जब इन्ही लोगो का शोषण और अत्याचार करने वाले भी या तो इन्ही के लोग होते हैं या फिर इन्ही के समाज से आते हैं । जयपुर के पास जमवारामगढ़ विधानसभा से विधायक गोपाल मीणा पर एक दलित महिला ने पेशाब करने का आरोप लगाया हैं

जमवारामगढ़ में रहने वाली एक दलित महिला ने आरोप लगाया कि उसका अपहरण कर उसे पीटा गया। डिवाई एसपी शिव कुमार भारद्वाज ने उसके ऊपर पेशाब किया। इसके बाद कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा ने उससे अपने चटवाये। पीड़ित ने विधायक गोपाल मीणा , डिवाई एसपी शिव कुमार भारद्वाज सहित चार लोगो पर 27 जुलाई को मामला दर्ज कराया हैं। मामला बड़ा होने और संवेदनशीलता को देखते हुएइसकी जाँच अब सीबी सीआईडी को सौंप दी हैं

वहीं इस मामले पर कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा का कहना है कि इस मामले में मेरा कोई लेना देना नहीं है । यह ज़मीन से जुड़ा हुआ विवाद था इस आरोप से मेरा कोई लेना देना नहीं है उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक परम नवदीप सिंह और उनकी पत्नी ने मेरे ऊपर झूठा आरोप लगा रहे हैं मुझ पर दबाव बनाकर उस ज़मीन को पीड़ित को दिलाने की साज़िश रच रहे हैं। मामले की जाँच होनी चाहिए और सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए।

पीड़ित का कहना है कि वह गांव टोड़ालड़ी में ज़मीन की देखभाल करता हैं। 30 जून को वह पत्नी के साथ खेत पर कम रहा था। तभी अचानक पुलिस आकर उन्हें ज़बरदस्ती गाड़ी में पटक कर विधायक गोपाल मीणा के घर ले गये। वहाँ उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद कमरे में आए पुलिसकर्मियों ने उन्हें नीचे पटक दिया और गालियां देते हुए मारपीट की । छोड़ने के लिए कहने के बावजूद डिवाई एस पी शिव कुमार भारद्वाज ने उनके मुँह पर पेशाब कर दिया और कहा कि बिना नहीं नज़राना दिये हुए खेत पर काम करने की हिम्मत कैसे हुई ।

पुलिसकर्मियों ने उन्हें नीचे पटक दिया और गाली देते हुए मारपीट की।यही नहीं उन्होंने मुझसे जीभ से जूते भी साफ़ करवाए है उन्होंने कहा कि अगर मैंने किसी को इस बारे में बताया तो वह मुझे मरवा देंगे

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article