Friday, October 25, 2024

कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा की मां आशा लता बेरवा पर अवैध खनन को लेकर 25 करोड़ 66 लाख का जुर्माना

Must read

खनिज विभाग ने अवैध खनन के मामले में निवाई से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा की मां आशालता बैरवा पर 25 करोड़ 66 लाख का जुर्माना लगाया है। खनिज विभाग ने उन्हें नोटिस भेजकर 30 दिवस में जुर्माना राशि जमा कराने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर खान लीज निरस्त कर दी जाएगी। 

खनिज विभाग के सहायक अभियंता सोहन लाल सुथार ने बताया कि निवाई के समीप बहड़ गांव के पास साढ़े 4 हैक्टेयर में आशालता बैरवा की क्वाट्र्ज पत्थर की खान आवंटित है।

उन्होंने बताया कि छह महीने पहले खनिज विभाग को सूचना मिली कि आशा लता बैरवा की खान के आस-पास बड़े स्तर पर क्वाट्र्ज पत्थर का अवैध खनन किया है। उन्होंने बताया कि जितना खनन किया है उससे दस गुना जुर्माना किया है। जुर्माना राशि जमा कराने के लिए नोटिस भेजा है।

खनिज विभाग के सहायक अभियंता सोहन लाल सुथार ने बताया कि खनन पट्टाधारी आशालता बैरवा की आवंटित खनन के समीप कई जगह अवैध खनन मिला। इसके लिए उन्हें नोटिस दिया। लेकिन उन्होंने यहां खनन से इनकार कर दिया। ऐसे में विभाग की टीम ने फिर से जांच की। इस पर लीज धारक प्रमाण नहीं दे पाई। इसके बाद गत 28 जनवरी को उनके प्रतिनिधि की मौजूदगी में फिर से अवैध खनन को लेकर जांच की गई।

जांच में सामने आया कि आशालता बैरवा ने क्वाट्र्ज पत्थर का अवैध खनन कराया है। इसके आधार पर इन पत्थरों की कीमत वसूलने के लिए 25 करोड़ 66 लाख 74 हजार 413 रुपए का जुर्माना किया है। विभाग ने आशालता देवी को 190114.38 मैट्रिक टन क्वाट्र्ज पत्थर के अवैध खनन करने का दोषी माना है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article