Thursday, October 24, 2024

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स और आट्‌र्स का रिजल्ट जारी, 12वीं साइंस में 97.73 प्रतिशत, कॉमर्स में 98.95 प्रतिशत और आट्‌र्स में 96.88 प्रतिशत

Must read

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स और आट्‌र्स का रिजल्ट जारी हो गया है। अबकी बार भी जयपुर के स्टूडेंट्स का रिजल्ट अच्छा रहा है।जयपुर में आट्‌र्स का रिजल्ट 94.47 प्रतिशत, कॉमर्स का 98.71प्रतिशत और साइंस का 97.41 प्रतिशत रहा। जयपुर में तीनों की स्ट्रीम में पिछले साल से अच्छा रिजल्ट रहा। तीनों में ही लड़कियां आगे रहीं।

जयपुर में पिछले साल साइंस का रिजल्ट 95.62 प्रतिशत और कॉमर्स का 97.05 प्रतिशत रहा था। आट्‌र्स का रिजल्ट 92.15 प्रतिशत रहा था। आट्‌र्स में जयपुर का नंबर राजस्थान के 50 जिलों में से 49वें नंबर पर रहा। राजस्थान का रिजल्ट 12वीं साइंस में 97.73 प्रतिशत, कॉमर्स में 98.95 प्रतिशत और आट्‌र्स में 96.88 प्रतिशत रहा है।

स्टूडेंट्स रिजल्ट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकते हैं। बोर्ड कक्षा 12वीं विज्ञान, कॉमर्स और आट्‌र्स के परिणाम एक साथ जारी किया गया है। 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक प्रदेश में आयोजित की गई थी।

सीनियर सेकेंडरी के 8 लाख 66 हजार 270, वरिष्ठ उपाध्याय के 3671 और प्रवेशिका के 7063 विद्यार्थी शामिल थें। पिछले साल बोर्ड ने 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया था।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article