Thursday, October 24, 2024

कोटा से लापता एक अन्य छात्र केरल पहुंचा

Must read

कोटा से चार दिन पहले लापता हुए बिहार मूल के छात्र की लोकेशन तिरुवनंतपुरम मिली है। पिता को खुद बेटे ने फोन करके केरल के तिरुवनंतपुरम होने के बारे में बताया है। पिता ने राहत की सांस ली है। छात्र के परिचित ने बताया कि छात्र ने खुद माता पिता को कॉल किया। बोला ‘मैं ठीक हूं, जल्द लौट आऊंगा’। छात्र के पिता ने उसका कोटा का टिकट करवाया है।

16 साल का बिहार दरभंगा का रहने वाला छात्र, 12 वीं में पढ़ाई करता है। पिछले एक साल से कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहा है। वह कोटा में महावीर नगर सेंकड में किराए से रह रहा है। छात्र 15 मई को शाम 7 बजे बिना किसी की बताए ट्रॉली बैग लेकर निकला था। परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारों के यहां तलाश किया। वह अपने गांव भी नहीं पहुंचा। 16 मई को महावीर नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। छात्र के पिता बिहार से कोटा पहुंचे।

मई में और भी छात्र लापता

इससे पहले भी 8 मई को केशवपुरा इलाके से सिविल ब्रांच से बीटेक किया हुआ जय बिना बताए घर से निकला औऱ वापस लौटकर नहीं आया। परिजनों ने 9 मई को महावीर नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। इसी प्रकार 12 मई को कुन्हाड़ी में रहने वाला 19 साल का छात्र नोट लिखकर घर से लापता हो गया था,जो 24 घंटे बाद यूपी के कुशीनगर में मिला। मोहनगंज थाना तारापुर जिला मुंगेर बिहार का रहने वाला छात्र कोटा में रहकर नीट यूजी की तैयारी कर रहा था।

6 मई को गंगापुर जिले के बामनवास निवासी 19 साल का कोचिंग छात्र बिना बताए गायब हुआ। उसने परिजनों को मोबाइल पर मैसेज भी किया गया था, जिसमें लिखा था कि, ‘मैं 5 साल के लिए जा रहा हूं, आगे की पढ़ाई नहीं करनी। परिजन व पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की तैयारी करने के लिए कोटा आया था।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article