Wednesday, October 23, 2024

अबकी बार 400 पार पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने गोविंद देव मंदिर में की पूजा अर्चना, 22 मई को अलवर सरिस्का पांडुपोल हनुमान मंदिर में करेंगीं धार्मिक अनुष्ठान

Must read

लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी यशोदा बेन मोदी ‘देवदर्शन’ यात्रा पर निकली हुई है, 20 मई को राजस्थान के पाली जिले में स्थित ऐतिहासिक ओम मंदिर दर्शन के उपरांत जयपुर पहुंची‌। जसोदाबेन 21 मई को सुबह जयपुर के आराध्य देव श्री राधागोविंद देवजी मंदिर में परिवारजनों के साथ दर्शन करने पहुंची।चटख लाल रंग की गुजराती साड़ी में जशोदाबेन हाथ जोड़ते हुए गाड़ी में से नंगे पांव से उतरी और परिवार जनों के साथ गोविंद देव जी मंदिर जगमोहन तक पहुंची, मंदिर की देहरी पर बैठकर पूजा अर्चना की। गोविंद देव मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने प्रसाद दुपट्टा और भगवान राधा गोविंद का चित्र देकर जसोदाबेन मोदी का स्वागत सम्मान किया। पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं और लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन कियाऔरसुरक्षा कर्मियों के सहयोग से गाड़ी में जाकर बैठ गई। इस दौरान कुछ धार्मिक श्रद्धालु और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अब के बार 400 पर के नारे लगाए। 

जसोदाबेन इसके बाद सिटी पैलेस का अवलोकन किया और  खोले के हनुमान मंदिर तथा आमेर स्थित शिला माता मंदिर के दर्शन करने का कार्यक्रम है। इसके बाद पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन अलवर के लिए रवाना होगी जहां रात्रि विश्राम में होगा। अलवर जिला भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक प्रतापगढ़ी ने बताया बुधवार 22 मई सरिस्का स्थित पांडुपोल हनुमान मंदिर की में जसोदाबेन मोदी धार्मिक अनुष्ठान भी करेंगीं, करीब शाम 8:00 बजे अशोक अग्रवाल प्रतापगढ़ी पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अलवर के निवास ए/402-403 अमृत कलश सोसायटी टोंक रोड के निवास पर भोजन और रात्री विश्राम करेंगी। 22 मई बुधवार सुबह 8:00 बजे अलवर से रवाना होकर जशोदा बेन मोदी पांडुपोल हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचेंगी। यहां से वापस अलवर होटल में भोजन कर धौलागढ़ देवी माता के दर्शन करने के लिए रवाना होंगी। माता के पूजा अर्चना कर वापस अलवर बिलखा रिजॉर्ट कटी घाटी में भोजन कर उंझा के लिए प्रस्थान करेंगी

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article