Thursday, October 17, 2024

डेरी नाइस ब्रांड का 3480 लीटर घी सीज

Must read

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर चलाये जा रहे चिकित्सा विभाग के अभियान “शुद्ध आहार-मिलावट पर वार” के तहत आज खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन और पंकज ओझा अति आयुक्त के नेतृत्व में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए

विभाग के संयुक्त आयुक्त एस एन धौलपुरिया की अगुवाई में संयुक्त टीम ने पलसाना सीकर मैं मैसेज बजरंग लाल समरवाल फार्म पर पलसाना बस स्टैंड के पास कार्रवाई करते हुए 3400 लीटर “डेरी नाइस” ब्रांड का घटिया और अमानक श्रेणी का घी पकड़ा है। साथ ही झुंझुनू और रींगस में भी इसी ब्रांड का अमानक घटिया घी लगभग 80 लीटर सीज किया गया है।

इस प्रकार लगभग 3480 लीटर घी सीकर में जप्त किया गया है।

संयुक्त आयुक्त धौलपुरिया की अगुवाई में मदन बाजिया, लोकेश, मदनलाल, मोहम्मद अली, नंदराम आदि टीम में शामिल रहे।

मुख्यमंत्री के अभियान शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत विभाग द्वारा लगातार कारवाइयां कर मिलावटखोरो के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है और विभाग आमजन की सेहत के लिए एकदम सजग है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article