कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा का चुनाव एकजुट होकर लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि सरकार रिपीट होगी।उनका कहना था कि जीतने वाले और पार्टी के वफादार व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा।
शुक्रवार को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद रंधावा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज की बैठक में निर्णय किया है कि अब कोई भी राजनीतिक या कोई भी फैसला पॉलिटिकल का फेस कमेटी के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ईडी और सीबीआई के माध्यम से डराने का प्रयास कर रही है। लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है अब चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन हम सब विधानसभा का चुनाव एक साथ मिलकर लड़ेंगे और सरकार फिर से बनेगी।