Tuesday, October 15, 2024

आग उगल रहा आसमाँ, जयपुर में भीषण गर्मी से हो रहे टूरिस्ट परेशान, आज गर्मी का ऑरेंज अलर्ट

Must read

राजधानी जयपुर इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच पिंकसिटी घूमने आए लोग गर्मी से परेशान दिखे। सिर पर कपड़ा बांधकर और छाते के सहारे घूमते दिखे। लोग धूप से बचते हुए फोटो खिंचवाते दिखे।

इससे पहले जयपुर में रविवार को 45.6 डिग्री तापमान के साथ सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा। जयपुर में इस सीजन तीसरी बार पारा 45 डिग्री के पास के पार हुआ है। इससे पहले 19 मई को शहर का अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री दर्ज किया गया था और 22 मई को 45.4 डिग्री दर्ज किया गया।

जगह-जगह पानी की बौछारें करवाई जा रही

राजधानी में लोगों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए प्रशासन की ओर से जगह-जगह पानी की बौछारें करवाई जा रही है। कई ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन शेड लगाया है। इससे लाल बत्ती पर खड़े लोगों को तेज धूप में राहत मिल रही है। ट्रैफिक की व्यवस्था देखने वाले पुलिस के जवानों को भी इस व्यवस्था से काफी राहत मिली है।

मौसम केन्द्र जयपुर ने आज भी जयपुर में तेज गर्मी पड़ने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान भी 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका जताई

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article