राजस्थान में गर्मी सितम ढा रही है. बढ़ते तापमान के साथ लू के चपेटे ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. और अब ये गर्मी आम जन के जान पर भी भारी पड़ने लगी है, जैसलमेर में हीट स्ट्रोक से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. 55 वर्षीय व्यक्ति की भीषण गर्मी से मौत हुई है.
मृतक जैसलमेर में टेलर का काम करता था. मृतक की पहचान बाड़मेर शिव निवासी सूरज पुत्र राणाराम के रूप मे हुई है. वहीं दो अन्य हीट स्ट्रोक के मामले भी जैसलमेर में सामने आए है. जैसलमेर से आशयचा से 80 वर्षीय सुआ कंवर और पोहड़ा निवासी रूपसिंह की भी तबीयत बिगड़ी है. जिनका राजकीय जवाहर अस्पताल में उपचार जारी है।