जलदाय विभाग ग्रामीण क्षेत्र के मुख्यअभियंता केडी गुप्ता द्वारा समय पर कंटीन्जेंसीज प्लान का प्रस्ताव नहीं तैयार होने के कारण वित्त विभाग ने उसे स्वीकृति नहीं दी। वित्त विभाग की स्वीकृति के अभाव में भीषण गर्मी के दौरान पेयजल की समस्या का समाधान नहीं संभव हो पाया।
इस लापरवाही के चलते मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने उन्हें नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने भी इस बात पर नाराजगी प्रकट की थी कि समय रहते हुए जलदाय विभाग के ग्रामीण मुख्य अभियंताकेडी गुप्ता ने प्रस्ताव क्यों नहीं प्रस्तुत किया।इस बात का जवाब मुख्य अभियंता ग्रामीण केडी गुप्ता के पास भी नहीं है।यही कारण है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की भारी किल्लत है और समय पर उसका समाधान संभव नहीं हो पा रहा है।