Monday, December 23, 2024

थाने के अंदर ही ड्राइवर से मांगी घूस, ग़ुस्साए विधायक का समर्थकों के साथ थाने में घरना

Must read

भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र की विधायक ऋतु बनावत शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ थाने में धरने पर बैठ गईं। उन्होंने अपने ड्राइवर के साथ थाने में मारपीट करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग रखी।भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र की विधायक ऋतु बनावत शुक्रवारको अपने समर्थकों के साथ थाने में धरने पर बैठ गईं। उन्होंने अपने ड्राइवर के साथ थाने में मारपीट करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग रखी। एएसपी बृजेंद्र सिंह भाटी ने मामले की जानकारी लेते हुए विधायक की शिकायत पर एक पुलिस कर्मचारीपर कार्रवाई की। 

जानकारी के अनुसार स्थानीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने बयाना कोतवाली थाने में शुक्रवार दोपहर अपने समर्थकों के साथ धरना दिया। अपने ड्राइवर के साथ थाने में मारपीट की घटना से नाराज विधायक बनावत ने दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की। विधायक के थाने में धरना देने की सूचना पर एएसपी बृजेंद्र सिंह भाटी, सीओ अमर सिंह मीणा थाने पर पहुंचे और घटना कीजानकारी ली। इसके बाद एएसपी ने थाने के हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए। इसके बाद जाकर विवाद शांत हुआ।

बताते हैं कि विधायक बनावत की गाड़ी का ड्राइवर धर्मवीर अपनी पत्नी के साथ कोतवाली थाने पर वेरीफिकेशन के लिए आया था।विधायक का आरोप है कि इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद एचएम राजेंद्र कुमार ने वेरिफिकेशन करने के लिए रिश्वत के तौर पर 200 रुपए मांगे। ड्राइवर के रुपए नहीं देने पर एचएम और मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को चांटे मारे और धक्का देकर थाने से बाहर निकाल दिया। ड्राइवर ने विधायक को फोन कर घटना से अवगत करा दिया।

ड्राइवर की सूचना पर विधायक बनावत और उनके पति भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल थाने पहुंचे और समर्थकों के साथ धरना शुरू कर दिया। विधायक ने दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।

पुलिस अधिकारियों ने विधायक से समझाइश कर अंदर बैठकर बात करने को कहा, लेकिन विधायक ने कार्रवाई होने तक धरने से उठने से साफ इनकार कर दिया। एडिशनल एसपी भाटी ने बताया कि प्राथमिक जांच में अभद्रता के आरोप सही पाए जाने पर हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। घटना की जांच सीओ अमर सिंह मीणा को सौंपी गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article