सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 पेपर लीक के मास्टरमाइंड आरोपी पौरव कालेर को सीकर से गिरफ्तार किया है। आरोपी मार्च 2024 से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने 2 महीने में 2 हजार किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी का पीछा किया। जोधपुर रेंज आईजी की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की।
आईजी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी पौरव कालेर चूरू के छापर क्षेत्र के रामपुर गांव का रहने वाला है। उसे पकड़ने के लिए ऑपरेशन पताका चलाया गया था। दो महीने से टीम राजस्थान, गुजरात, गोवा, दिल्ली और पंजाब राज्यों में तलाश कर रही थी। आखिर टीम ने आरोपी को सीकर से पकड़ा है।
आईजी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी अपनी गाड़ी की सर्विस करवाने के लिए सीकर आया था। गाड़ी सर्विस कराने का उसके मोबाइल पर नोटिफिकेशन भी आया था, जिसका पुलिस को पता चल गया था। इसके बाद जोधपुर और सीकर पुलिस ने तलाश शुरू की। गाड़ी नंबर के आधार पर सीकर के गणेशम अपार्टमेंट पर पहुंची। वहां गार्ड से गाड़ी के बारे में पूछा। उसने बताया कि कुछ गेस्ट अपार्टमेंट के किसी फ्लैट में आए हैं, किसके आए हैं, इसकी जानकारी नहीं है।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई । अपार्टमेंट के बाहर खड़ी मास्टरमाइंड की गाड़ी के नीचे धुआं कर अनाउसमेंट करवाया कि लाल रंग की गाड़ी में आग लग गई है। इस पर आरोपी फ्लैट से नीचे आया और उसे गिरफ्तार कर लिया।