लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद भाजपा के नेताओं में चिंता बढ़ गई है। भाजपा मुख्यालय पर शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एग्जिट पोल के विश्लेषण को लेकर सह प्रभारी विजय रहाटकर, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्माजल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कानून राज्य मंत्रीअर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह और प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल के साथ मंथन किय।
मुख्यमंत्री शर्मा ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्रियों के साथ मतगणना को लेकर मंथन किया। मतगणना में किस प्रकार से मतगणना एजेंटों को किन बातों का ध्यान रखना है इस पर विस्तार से चर्चा की गई।25 लोकसभा क्षेत्र के लिए मतगणना पर विशेष निगरानी करने के लिए संयोजक भी बनाए गए। विशेषकर बाड़मेर-जैसलमेर, नागौर, सीकर,झुंझुनू, चूरू,दौसा, टोक-सवाई माधोपुरऔर भरतपुर लोक सभा क्षेत्र की मतगणना पर विशेष ध्यान रखने की बात कही गई।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक बार फिर से प्रदेश की सभी 25 सीट जीतने का दावा किया। भाजपा के मुख्यालय पर दो सप्ताह के बाद हलचल देखी गई। इससे पहले लोकसभा के प्रत्याशी अपने चुनाव क्षेत्र मेंऔर चुनाव हो जाने के बाद पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए बाहर के प्रदेशों में गए हुए थे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर सहित सभी 25 सीट जीतने का दावा किया। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र जीतने का दावा करते हुए कहा कि तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।उन्होंने कहा कि मुझे जनता ने पूरा समर्थन दिया है और मैं चुनाव जीतूंगा।जबकि लोगों का आकलन है कि कैलाश चौधरी का चुनाव जीतना आसान नहीं है उन्हें बड़ी चुनौती कांग्रेस के उमेदाराम चौधरी दे रहे हैं।निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी ने भी कैलाश चौधरी की जीत मेंअरचनपैदा डालने का काम किया है।