रविवार सुबह करीब 5 बजे टोंक जिले के उनियारा थाना इलाके के पलाई टोल प्लाजा का बेरिकेट्स तोड़कर भाग रहे डंपर ने सामने खड़ी बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक की टंकी फटने से डंपर और बाइक में आग लग गई। डंपर ड्राइवर मौका पाकर भाग छूटा।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया गया। इस हादसे से करीब एक घंटे तक यातायात व्यवस्था बाधित रहा। उनियारा सर्किल ऑफिसर सलेह मोहम्मद ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने डंपर के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
उनियारा थाना प्रभारी धर्मेश दायमा ने बताया कि रविवार सुबह करीब 5 बजे एक डंपर अलीगढ़ से पलाई की ओर आ जा रहा था। इस दौरान उसके ड्राइवर ने लापरवाही बरतते हुए पलाई टोल प्लाजा पर बिना टोल दिए बेरिकेट्स लगी लेन से गुजरने की कोशिश की। इस प्रयास में उसने बेरिकेट्स तोड़ते हुए वहां टोल कर्मचारी की खड़ी बाइक को टक्कर मार दी। डंपर करीब 10 फ़ीट तक बाइक को घसीटते हुए ले गया। इस दौरान डंपर के टायर के नीचे बाइक आने से उसकी टंकी फूट गई। उसके बाद निकले पेट्रोल से बाइक और डंपर में आग लग गई। बाद में डंपर ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया।
हादसे और आगजनी की घटना से टोल कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और दमकल को बुलाया गया। करीब साढ़े 5 बजे दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची और करीब आधा घंटा बाद आग पर काबू पाया गया।