Home राजनीति लोकसभा चुनावों में राजस्थान में कांग्रेस 6 सीटों को लेकर आश्वस्त

लोकसभा चुनावों में राजस्थान में कांग्रेस 6 सीटों को लेकर आश्वस्त

0

एग्जिट पोल के साथ फलोदी सट्टा बाजार भी कांग्रेस का खाता राजस्थान में खुलवाने के लिए तैयार दिख रहा है। कांग्रेस को प्रदेश की 6 सीटों पर आगे दिखाया जा रहा है।

राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार देश में भाजपा को 305 और एनडीए को 350 सीटें दे रहा है। वहीं राजस्थान के 25 सीटों पर रिजल्ट से पहले बाजार का ताजा आकलन सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि यहां भाजपा के मिशन 25 को गहरा धक्का लगने वाला है।

वहीं एग्जिट पोल के साथ फलोदी सट्टा बाजार भी कांग्रेस का खाता राजस्थान में खुलवाने के लिए तैयार दिख रहा है। कांग्रेस को प्रदेश की 6 सीटों पर आगे दिखाया जा रहा है। हालांकि एग्जिट पोल में ये आंकड़ा 2-4 के बीच है। फलोदी सट्टा बाजार का आकलन भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को बड़ा झटका देते दिखाई दे रहा है।

वैसे भाजपा प्रदेश में अब भी बढ़त में दिख रही है, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि मिशन 25 में आखिरकर कांग्रेस सेंध लगाने में कामयाब होते दिख रही है। फलोदी सट्टा बाजार के आकलन के अनुसार राजस्थान की 6 सीट कांग्रेस पाले में साफ दिख रही है, जबकि कई सीटों पर कांग्रेस भाजपा के साथ फाइट भी करती दिख रही है। फलोदी सट्टा बाजार के आकलन के अनुसार चूरू, दौसा, झुंझुनू, नागौर, सीकर और जैलसमेर सीट कांग्रेस के पक्ष में दिख रही है।

फलोदी सट्टा बाजार अपने आकलन के लिए विश्व में जाना जाता है। ये 500 साल पुराना आकलन बाजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here