पानी की समस्या से परेशान अलवर शहर के भैरू सिंह चबूतरे निवासी 78 वर्षीय अधिवक्ता मोहनलाल ने बुधवार को सुसाइड कर लिया। अधिवक्ता मोहनलाल बुधवार सुबह करीब करीब साढ़े आठ बजे अपने कमरे में फंदे पर लटके मिले। सबसे पहले बेटी ने पिता को लटका देखा। इसके बाद पुलिस और पड़ोसियों को बुलाया गया।
अधिवक्ता मोहनलाल अपनी छोटी बेटी आरती और पत्नी शशिबाला के साथ रहते थे। पत्नी चलने-फिरने में असमर्थ है। इस कारण अधिवक्ता को ही घर से पानी के लिए करीब 350 मीटर दूर पुरुषार्थी धर्मशाला जाना पड़ता था। वहां एक-एक बाल्टी पानी के लिए एक घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ता था। इस कारण वह परेशान हो गए थे। घर में पानी की सप्लाई नहीं आ रही थी। ज्यादा उम्र के कारण दूर तक जाने में असमर्थ होने लगे थे।
अधिवक्ता की बेटी आरती सैनी ने बताया किउसके पिता डेढ़ महीने से पानी की समस्या से परेशान थे। उन्हें घर काफी दूर जाकर बोरवेल से पानी लाना पड़ता था। वे मंगलवार रात को सो गए थे। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उनके कमरे में देखा तो फंदे पर लटके मिले।
अधिवक्तामोहन लाल ने कलक्टर, पीएचईडी के एसई, एक्सईएन, जेईएन को लिखित में शिकायत दी थी। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। जेईएन ने अपने किसी परिचित को पानी ज्यादा देने के चक्कर में वॉल्ब दूर लगा दिया, जिसके कारण आगे पानी आना कम हो गया।