Monday, December 23, 2024

Anita Choudhary Murder Case Update: सहेली सुनीता ने जताई अपनी हत्या की आशंका

ब्यूटीशियन अनिता चौधरी मर्डर केस में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। अनिता की खास सहेली सुनीता उर्फ सुमन सैन का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अपनी हत्या की आशंका जाहिर कर रही है।

Must read

जोधपुर। ब्यूटीशियन अनिता चौधरी मर्डर केस में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। अनिता की खास सहेली सुनीता उर्फ सुमन सैन का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अपनी हत्या की आशंका जाहिर कर रही है। सुनीता ने फोन पर अनिता के पति मनमोहन से बात करते हुए कहा कि उसे मर्डर केस के सह आरोपी तैयब अंसारी से जान का खतरा है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस ऑडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन मामले की जांच में जुटी हुई है।

ऑडियो में क्या है बातचीत?

ऑडियो में सुनीता को अनिता के पति मनमोहन से बात करते हुए सुना जा सकता है। वह कहती है, “मैं तैयब अंसारी को फोन करूंगी और उसे धमकाऊंगी। मैं उससे पूछूंगी कि दीदी (अनिता) कहां है। मुझे यकीन है कि अनिता के साथ कुछ गलत हुआ है। अगर मैंने फोन किया और उसके चार-पांच दिन बाद मेरे साथ कुछ गलत हो जाता है, तो तैयब अंसारी ही जिम्मेदार होगा।” यह ऑडियो 29 अक्टूबर का बताया जा रहा है, जिस दिन अनिता घर से निकलकर गुलामुद्दीन के घर गई थी।

एफआईआर में भी सुनीता का जिक्र

अनिता के पति मनमोहन ने पुलिस को दी गई एफआईआर में भी सुनीता का नाम लिया है। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि गुलामुद्दीन, तैयब अंसारी और सुनीता के मोबाइल जब्त कर उनके कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम से किया इनकार

अनिता चौधरी का शव छह दिन से एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है। परिजनों ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी न होने तक शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है। इस मामले में दो दिन पहले हिंदू संगठनों ने आईजी कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन भी किया था। अब जोधपुर के सरदारपुरा इलाके के व्यापारी भी इस मामले को लेकर आक्रोशित हैं और उन्होंने आज शाम चार बजे तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।

मामले में बढ़ती तफ्तीश

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। फिलहाल मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की तलाश जारी है। सुनीता के ऑडियो से इस केस में नया पेंच जुड़ गया है, जिससे जांच और भी जटिल हो गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article