जयपुर। गुलाबी ठंड के बीच राजधानी जयपुर में एशिया फैशन टूर का जलवा देखने को मिलेगा। देश और दुनिया के जाने माने फैशन डिजाइनर्स के पहने कपड़ों को जाने माने मॉडल्स रैंप पर शो केस करेंगे। जयपुर के क्लब इग्नाइट में एशियन फैशन टूर जयपुर एडिशन 2024 को लेकर आयोजन टीम ने पत्रकारों से मुखाबित होते हुए बताया कि 13 से 16 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस फैशन शो कार्यक्रम में फैशन, कला और संस्कृति के क्षेत्र में बेहतरीन प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर युवा प्रतिभाओं के जरिए लेटेस्ट ट्रेंड को रैंप पर शो केस किया जाएगा।
कर्टेन रेजर कार्यक्रम के दौरान फेमिना मिस इंडिया, उत्तराखंड और फेमिना फाइनलिस्ट 2022 ऐश्वर्या नौटियाल भी मौजूद रहीं। जिन्होंने अपने प्रतिभाशाली मॉडल्स और डिजाइनर्स की टीम के साथ एक शानदार प्रस्तुती दी।
आयोजन समिति के सदस्य गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इस चार दिवसीय फैशन शो में फैशन के जीवंत संग्रहों, इनोवेटिव डिजाइंस और डायनेमिक फैशन डिसप्ले देखने को मिलेगा। यहां पारंपरिक परिधानों से लेकर अत्याधुनिक शैलियों तक यह टूर रचनात्मकता और शिल्प कौशल का संगम होगा।
आयोजन समिति के सदस्य निखिल भटनागर और प्रीति सचदेवा भी इस कर्टेन रेजर कार्यक्रम में मौजूद रहे, उन्होंने बताया कि एक तरफ राजस्थान सरकार राइजिंग राजस्थान के दौरान राजस्थान में सफलताओं के झंडे गाड़ रही है वहीं दूसरी ओर इसी माहौल के साथ एशियन फैशन टूर के द्वारा नवीनतम डिजाइनर्स और नए मॉडल्स को बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान किया जा रहा है। जो देश के साथ साथ विशेष तौर पर राजस्थान की प्रतिभाओं को आगे लाने को काम करेगा। 13 दिसंबर को सी स्कीम स्थित नोबा, 14 दिसंबर को आरआईसी में, 15 दिसंबर को न्यू आतिश मार्केट स्थित क्लब इग्नाइट और 16 दिसंबर को सहकार मार्ग स्थित हाउस ऑफ पिपल में इस फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। एशियाई फैशन और संस्कृति की समृद्धि का उत्सव मनाने के लिए यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। कार्यक्रम में बॉलीवुड सेलिब्रिटी चारु कपूर, विशाल कोटियां भी शामिल होंगे।