बाड़मेर जिला कारागृह में हुई एक विचारधीन कैदी की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है…जहां एक तरफ बंदी के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जेलर और जेल के डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करते हुये जिला कारागृह के आगे धरना शुरू कर दिया है..वहीं दूसरी इस मामले में प्रदेश की राजनीति भी गरमाई हुई है..दरअसल यहां धरना स्थल पर राजस्थान की सबसे बड़ी लोकसभा सीट बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शिव विधायक रविंद् सिंह भाटी भी बुधवार से मौजूद है ..जिसके बाद पूरी सियासत में ये हलचल मच गयी है कि रविंद्र भाटी आखिर धरने पर क्यों बैठे है … अभी कुछ ही दिनों में चुनाव परिणाम आने वाले है और सभी को बाड़मेर जैसलमेर की सीट के परिणाम का बसब्री से इंतजार है क्योंकि इस सीट के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी शुरू से ही भाजपा औऱ कांग्रेस के प्रत्याशिय़ों से ज्यादा चर्चा में रहे है …साथ ही सोशल मीडिया पर भी वो काफी ट्रेंड में रहे है ..लेकिन बाडमेर जिला कारागृह के बाहर धरना देने के बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते-करते अचानक ट्रोल होने लगे है ..
लोगों ने भाटी की तस्वीरें शेयर करते हुए ‘जातिवादी’ होने का ठप्पा लगाया, जिसके चलते एक्स पर (#जातिवादीरविंद्रभाटी) टॉप ट्रेंड चार्ट में सबसे ऊपर नजर आने लगा. राजस्थान की जनता भाटी से पूछ रही है कि एक अपराधी के मरने पर निर्दलीय विधायक इतना दुखी क्यों है? क्या युवा नेता की स्वजातीय से कोई मर्डर भी करे तो भी दोषी नहीं है? क्या ऐसे अपराधी के लिए धरना देना चाहिए?
यहां आपको बतां दे कि एक साल पहले पोमाराम भील की जयसिंह राजपूत ने हत्या कर दी थी ..इसी आरोप के चलते जयसिंह सजा काट रहा था …वहीं पिछले दस दिनो से आरोपी चिकन पोक्स बीमारी से पीडित था …जिसके बाद उसकी जेल में मौत हो गयी ..जहां मृतक आरोपी के परिजन ने पुलिस प्रशासन पर आरोपी के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये धरना पर बैठ गये है ….वहीं दूसरी तरफ धरनास्थल पर मौजूद रविंद्र भाटी को देखकर लोगो का कहन है कि भाटी को अगर धरना देना ही था तो जब पेमा राम भील को जयसिंह राजपूत ने मारा तो तब धरना देते! लेकिन एक कैदी के लिये धरना क्यों दे रहे है इसके साथ ही रविंद्र सिंह भाटी सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल हो रहे है
महापड़ाव की चेतावनी
रविंद्र सिंह का आरोप है कि जेल में 150 कैदियों की क्षमता के विरुद्ध 300 के करीब कैदी भरी हुए हैं. ऐसे में कैदियों को भीषण गर्मी के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कारण कैदी जय सिंह की मौत हुई है. भाटी की मांग है कि मामले में हत्या का मामला दर्ज कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा दिया जाए औऱ जेल में अन्य बंदियों को सुविधा मुहैया करवाई जा लेकिन इसको लेकर फिलहाल सहमति नहीं बनी है. ऐसे में रविंद्र सिंह भाटी परिजनों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं, और साथ ही महापड़ाव पर विचार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव परिणा से पहले ट्रेंड हो रहे भाटी अब ट्रोल हो रहे है ..अब देखने वाली बात होगी कि अगर भाटी को जीत मिलती है तो क्या उनका ये धरना उनकी जीत पर असर डालेगा क्या फिर अगर भाटी हार जाते है तो क्या धरना उन पर भारी पड़ेगा