Monday, December 23, 2024

बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी की अनोखी पहल, महिलाओं के लिए निशुल्क ड्राइविंग क्लास, युवाओं के दोस्ताना पहल…

Must read

बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी की छवि एक नई सोच और बदलाव के प्रतीक के रूप में उभर रही है। इस बार उनकी अनोखी पहल ने हर किसी का ध्यान खींचा है। दरअसल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बाड़मेर जिला प्रशासन की अभिनव पहल के तहत आज यानि शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सशक्त नारी, सशक्त समाज मरु उड़ान अभियान जिला स्तरीय संवाद आयोजित किया गया। पहली बार वृहद स्तर पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में महिलाओं ने विषय विशेषज्ञों से संवाद किया.

इस दौरान मरु उड़ान अभियान में बेहतरीन कार्य करने वाले कार्मिकों के उत्साहवर्धन के साथ महिला सशक्तिकरण के लेकर विशेष सत्र आयोजित होंगे। यह कार्यक्रम बाड़मेर के भगवान महावीर टाउनहॉल में आयोजित किया गया. 

जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिकाधिक महिलाओं की भागीदारी के साथ नारी सशक्तिकरण, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य, स्वरोजगार, वित्तीय प्रबंधन तथा कॅरिअर मार्गदर्शन से जुड़े कार्यक्रमों का समावेश किया गया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श के साथ उनके मार्गदर्शन के लिए शॉर्ट डाक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई.

इस दौरान बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी ने महिलाओं के लिए निशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण शुरू करने का ऐलान किया. उन्होंने खुद स्वीकार किया कि उन्हें ड्राइविंग नहीं आती, लेकिन वे चाहती हैं कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और आत्मविश्वास से भरपूर हों। प्रशासन की ओर से यह प्रशिक्षण हर उस महिला के लिए है, जो ड्राइविंग सीखना चाहती हैं.

महिलाओं के साथ-साथ, टीना डाबी युवाओं के लिए भी एक खास दोस्ताना पहल लेकर आई हैं। वह छात्रों के बीच जाकर उनसे संवाद करती हैं और उनकी समस्याओं को सुनती हैं.

टीना डाबी ने एक कार्यक्रम के दौरान युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी बात, जो वे मम्मी-पापा से नहीं कह सकते, बेझिझक उनसे या उनकी टीम से साझा कर सकते हैं।  इस पहल ने न केवल महिलाओं बल्कि युवाओं के बीच भी टीना डाबी को लोकप्रिय बना दिया है। उनकी सोच और काम करने का अंदाज एक मिसाल बन रहा है।

आपको बता दें, लगातार चर्चाओं में बनी रहने वाली दोनों कलेक्टर बहनों को राजस्थान सरकार 2025 में प्रमोशन का बड़ा तोहफा भी देने वाली है. दोनों का नाम 32 अधिकारियों की लिस्ट में शामिल है. इसमें 2012 के 8 आईएएस अधिकारी और 2016 के 8 आईएएस अफसर भी शामिल हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article