19 सितंबर: भारतीय मजदूर संघ ने आज (19 सितंबर 2024) को ईपीएफओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसी कड़ी में जयपुर जिला भारतीय मजदूर संघ द्वारा जयपुर में ईपीएफओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन हुआ।
भारतीय मजदूर संघ की 157 वीं अखिल भारतीय कार्य समिति में लिए गए निर्णय के अनुसार भारतीय मजदूर संघ जयपुर जिला द्वारा EPS-95 पेंशनर्स की निम्न मांगों के लिए आज सुबह क्षेत्रीय आयुक्त भविष्य निधि कार्यालय ज्योति नगर जयपुर पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई।
प्रधानमंत्री के नाम ईपीइफओ क्षेत्रीय आयुक्त, के माध्यम से ज्ञापन सौंपा । सभी यूनियनों के 100 से भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता भविष्य निधि कार्यालय ज्योति नगर पहुंचे l नारेबाजी कर प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन दिया गया l प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष रणजीत गुर्जर, जिलामंत्री महेंद्र सैनी, हरि मोहन शर्मा प्रदेशाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के मधुसूदन जोशी, हरि मोहन चाँडक भी उपस्थित रहे l
मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में ये प्रमुख मांगे रखी। जिनमें
1. EPS-95 की न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर ₹5000 प्रति माह की जावे।
2. पेंशन में महंगाई भत्ते को जोड़ा जावे।
3. EPS-95 के सभी पेंशनर्स को आयुष्मान भारत चिकित्सा योजना का लाभ दिया जावे।