
नरेश मीणा के पिता को क्या कहा ऐसा जो खत्म कर दिया आंदोलन मीणा समाज ने
अब नहीं होगा मीणा समाज का आंदोलन
मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद नरेश मीणा मामले में 25 फरवरी विधानसभा के बाद होने वाला प्रदर्शन किया स्थगित
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आश्वासन के बाद नरेश मीणा के पिता ने 25 फरवरी को विधानसभा के बाहर प्रस्तावित प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
नरेश मीणा के पिता कल्याण सिंह मीणा ने बताया कि 19 फरवरी को मुख्यमंत्री शर्मा ने उन्हें जयपुर में मुलाकात के लिए बुलाया था। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को लेकर प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, जिससे वे संतुष्ट हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन पर हमें भरोसा है। इसलिए हमने 25 फरवरी को होने वाले प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
CM भजनलाल की सूझबूझ वाकई काबिले तारीफ हैं। पिछले कुछ समय से समारवता हिंसा के बाद मीणा समुदाय सर्कार के विरोध में खड़ा हुआ दिखाई दे रहा था लेकिन CM भजनलाल शर्मा ने इसे चुटकी में सुलझा दिया। नरेशा मीणा के पिता की CM भजनलाल शर्मा से मुलाकात हुई। और इस मीटिंग के बाद 25 फरवरी को होने वाला आंदोलन स्थगित हो गया हैं। समरावता में हुई हिंसा के बाद नरेशा मीणा को जेल में बंद कर दिया था और उसके बाद मीणा समुदाय में आक्रोश दिख रहा थ। नरेश मीणा के समर्थक और परिवार के लोग एक बड़े आंदोलन करने की रूप रेखा बना रहे थे लेकिन आज शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुलाकात के बाद नरेश मीणा के पिता ने आंदोलन ख़तम करेने की घोषणा कर दी आयी। इस आंदोलन को इतने शांत तरीके शांत करना ख्यमंत्री की नीतियों और सूझबूझ से ही संभव हो पाया हैं।