GST काउंसिल की 53वीं बैठक में कल कई महत्वपूर्ण व बहुप्रतीक्षित निर्णय लिये गये। अधिवक्ता यशस्वी शर्मा ने बताया कि व्यापारियों की प्रमुख समस्या ITC से संबद्ध थी जिसके कारण वर्ष 2017-18 से 2020-21 तक व्यापक स्तर पर लिटिगेशन चल रहा था। कल की बैठक में इससे निजात दिलाने के उद्देश्य से इन वर्षों की ITC लेने की तारीख़ आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में ब्याज व शास्ति, जो की रिटर्न फाइल करने से संबद्ध थी, से सशर्त छूट भी प्रदान करने की भी व्यवस्था की गई ।
कई वस्तुओं की कर दर को तर्कसंगत किये जाने का भी निर्णय लिया गया।रेलवे संबंधित कई सेवाओं को GST से कर मुक्त किए जाने का भी निर्णय लिया गया।इसके अलावा GST क़ानून में भी बदलाव लेन संबंधी निर्णय लिये गये।