Monday, December 23, 2024

Haryana Election 2024 Result: हरियाणा में कांग्रेस की करारी हार, बीजेपी बांट रही जलेबी, जानिए कहां कौन जीता

Must read

हरियाणा और जम्मु कश्मीर में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हुए. आज यानि 8 अक्टूबर को दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए गए. दोनों राज्यों में 90-90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. हरियाणा में 4 बड़ी पार्टी कांग्रेस, बीजेपी, इनेलो और आप मैदान में थी वहीं जम्मु कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, दूसरी तरफ बीजेपी, पीडीपी और अन्य छोटे दल शामिल हैं. 

हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर मानी जा रही थी क्योंकि हरियाणा की जुलाना सीट से पहलवान विनेश फोगाट मैदान में थी.. महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को हराया है. जींद की जुलाना सीट पर विनेश फोगाट ने कड़ मुकाबले में कैप्टन योगेश बैरागी को मात दी. विनेश को जुलाना की जनता ने समर्थन दिया और उन्हें 65080 वोट मिले. वहीं, विरोधी कैप्टन सिंह वैरागी को 59065 वोटों से संतोष करना पड़ा और वह दूसरे नंबर पर रहे है. दोनों के आसपास कोई प्रत्याशी नहीं रहा. वहीं, आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी कविता रानी को महज 1280 वोट मिले. 

हरियाणा में भुपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला और गोपाल कांडा की जमानत जब्त

उधर, विनेश की जीत पर साक्षी मलिक ने भी प्रतिक्रिया दी. साक्षी ने एक्स पर लिखा कि संघर्ष की साथी विनेश फोगाट को जीत की बहुत बहुत बधाई. जुलाना और हरियाणा की खूब सेवा करो, देश का नाम ऊँचा करो। जय हिन्द, जय हरियाणा.

इसके अलावा किसान आंदोलन के बाद से ही माना जा रहा था कि किसान, जवान और पहलवान बीजेपी से नाराज चल रहे हैं ऐसे में राहुल गाँधी हरियाणा में बड़ी बढ़त बना सकते हैं, दूसरी यहां जाट और नॉन जाट की राजनीति चल रही थी लेकिन चुनाव परिणामों ने इसके उलट सबको चौका दिया है. हरियाणा में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर साफ देखी जा सकती है. और हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गाँधी का जलेबी की उपज वाला बयान आने के बाद बीजेपी वाले एक-दूसरे को जलेबी खिलाकर जीत का इजहार कर रहे हैं ये कहीं न कहीं राहुल गाँधी पर भी तंज है, हरियाणा चुनाव रूझानों के बाद बीजेपी नेताओं ने एक्स पर पोस्ट करके कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है..

बीजेपी नेता और सोशल मीडिया सेल के चीफ अमित मालवीय ने हरियाणा चुनाव नतीजों को लेकर राहुल गांधी पर प्रहार किया और साथ ही दावा किया झारखंड और महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गती होगी. 

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘राहुल गांधी का ‘हम आरक्षण हटाएंगे’ नारा हरियाणा में उल्टा पड़ गया है. दलितों ने कांग्रेस के झूठ को नकार दिया है. 

भाजपा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 17 में से 9 सीटों पर आगे चल रही है. 2019 में भाजपा ने 17 में से केवल 5 सीटें जीती थीं. झारखंड और महाराष्ट्र में दलित कांग्रेस को धूल चटा देंगे.’

वहीं  भाजपा नेता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए कहा, ‘लोकतंत्र की जीत हो गई है.  यह उस रॉकेट को करारा जवाब है, जो लॉन्च नहीं होता है, लेकिन कहता है कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है… हरियाणा ने दिखा दिया है कि जलेबी फैक्ट्री में नहीं बनती, मेहनती हलवाई की दुकान में बनती है… हम इंतजार कर रहे हैं कि ये रुझान परिणाम में परिवर्तित हों… तीसरी बार लगातार भाजपा जीत रही है, और कांग्रेस पार्टी हिट विकेट हो रही है.’

इसी के साथ खबर है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव नतीजों को लेकर सुबह से ही गहमागहमी जारी है. कांग्रेस मुख्यालय पर सुबह से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ता की भीड़ लगी है.  कांग्रेस के तमाम बड़े नेता पार्टी हेडक्वार्टर पर मौजूद दिखे, लेकिन इन बीच राहुल गांधी कहीं नजर नहीं आए.  ऐसे में सवाल उठने लगा कि वरिष्ठ कांग्रेस सांसद कहां है? सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ विदेश गए हैं. हालांकि उनके जाने की वजह और कब तक लौटेंगे यह अभी साफ नहीं हो पाया है.

भाजपा लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है. इसी के साथ आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का भी बयान सामने आया है उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनावों में कभी भी ओवर कांफिडेंट नहीं होना चाहिए.केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा सबक यही है कि किसी को भी चुनाव में ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. हर चुनाव और हर सीट मुश्किल होती है.

आपको बतादें, हरियाणा में सीट बंटवारे को लेकर मतभेद के कारण आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने में विफल रही थी. कांग्रेस द्वारा 9 सीट दिए जाने की उसकी मांग ठुकरा दिए जाने के बाद पार्टी ने राज्य की कुल 90 सीटों में से 89 पर अपने बलबूते चुनाव लड़ा था.

इस चुनाव में बहुत से ऐसे उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इन उम्मीदवारों में कुछ ऐसे हैं जो बड़े राजनीतिक परिवार से आते हैं तो कुछ खिलाड़ी हैं। जबकि कई ऐसे नेता भी हैं जो प्रदेश से लेकर देश तक में अपना प्रभाव रखते हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज, ओलंपियन विनेश फोगाट, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला समेत कई उम्मीदवार हैं जिनका परिणाम हर कोई जानना चाहता है। आइए जानते हैं इन सभी के बारे में…

हरियाणा की लाडवा विधानसभा ने बीजेपी के नायब सिंह सैनी ने जीत दर्ज की है. जबकि गढ़ी सांपला से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा जीते हैं. वहीं अंबाला कैंट से बीजेपी के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज जीते हैं. उचाना कलां से जेजेपी के दुष्यंत सिंह चौटाला और पूर्व उपमुख्यमंत्री हार गए हैं. कांग्रेस की जुलाना सीट से पहलवान विनेश फोगाट ने जीत दर्ज की  है. हिसार से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल जीती हैं. ऐलनाबाद से इनेलो के अभय सिंह चौटाला हार गए हैं. वहीं अटेली से बीजेपी की आरती राव ने जीत दर्ज की है. डबवाली से जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला को हार का मुंह देखना पड़ा है. तो वहीं तोशाम से बीजेपी की श्रुति चौधरी ने जीत दर्ज की है. आदमपुर से भी बीजेपी के भव्य विश्नोई जीते हैं. होडल से कांग्रेस के उदयभान हार गए हैं. तो वहीं कैथल से कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला को भी हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ सिरसा से हरियाणा लोकहित पार्टि के गोपाल कांडा को भी करारी हार मिली है.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article