Monday, December 23, 2024

एनएमएसीसी में पहली बार मंचित होगा ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’, थिएटर में दिखेगी विश्व प्रसिद्ध प्रेम कहानी

Must read

मुंबई, 7 नवंबर 2024: मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में पहली बार विश्व प्रसिद्ध संगीत नाटक ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’ का मंचन होने जा रहा है। यह ऐतिहासिक और मशहूर प्रेम कहानी 5 मार्च 2025 से ग्रैंड थिएटर में मंचित की जाएगी, जो भारतीय दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा।

एनएमएसीसी का अब तक का सफर अद्वितीय रहा है, जहां ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’, ‘मामा मिया’, और ‘लाइफ ऑफ पाई’ जैसे अंतरराष्ट्रीय शोज़ ने दर्शकों का दिल जीता है। अब इस कड़ी में ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’ का नाम जुड़ने से एनएमएसीसी की पहचान और भी मजबूत हो रही है, जो भारत में अंतरराष्ट्रीय कला मंच को एक नई ऊंचाई पर ले जा रहा है।

नीता अंबानी का बयान

एनएमएसीसी की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने इस अवसर पर कहा, “एनएमएसीसी की स्थापना का हमारा सपना था कि भारत और दुनिया की श्रेष्ठतम कला को एक ही मंच पर लाकर दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जाए। ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’ का प्रदर्शन हमारी इस सोच को और सशक्त बनाएगा। यह प्रेम और जुनून की अमर कहानी है, जो हर पीढ़ी को छूती है।”

यह नाटक फ्रांसीसी लेखक गैस्टन लेरौक्स के उपन्यास पर आधारित है और इसका मंचन दुनियाभर में बहुत लोकप्रिय रहा है। भारत में इस नाटक का प्रदर्शन कला प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक मौका होगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article