Tuesday, December 24, 2024

IND VS PAK MATCH: अहमदाबाद वनडे में भारत की बड़ी जीत, भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा

Must read

भारत में अहमदाबाद वनडे पाकिस्तान से 7 विकेट से बड़ी आसानी से जीत लिया है। भारतीय टीम ने 191 रनों के टारगेट को 30.3 ओवरों में हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर 53 और केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं रोहित शर्मा ने 86 रनों की धांसू पारी खेली। भारतीय टीम की ओडीआई वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ ये लगातार आठवीं जीत रही।

रोहित शर्मा की तूफानी पारी का अंत, शाहीन आफरीदी ने लिया रोहित शर्मा का विकेट। रोहित ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए, जिसमें छह चौके और छह सिक्स शामिल रहे।

भारत का स्कोर- 156/3

पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है। पाकिस्तानी टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 42.5 ओवरों में 191 रनों पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान का स्कोर एक समय 29.3 ओवर्स में दो विकेट पर 155 रन था और उसकी स्थिति मजबूत दिख रही थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके पाकिस्तान टीम को पस्त कर दिया

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article