Home स्पोर्ट्स भारत 12 साल बाद घरेलू टेस्ट सीरीज हारा: न्यूजीलैंड ने 113 रन से जीता दूसरा मैच

भारत 12 साल बाद घरेलू टेस्ट सीरीज हारा: न्यूजीलैंड ने 113 रन से जीता दूसरा मैच

0

भारतीय क्रिकेट टीम को 12 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 113 रन से मात दी, जिससे कीवियों ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। अब तीसरा और आखिरी टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

तीसरे दिन का खेल

तीसरे दिन भारत को 359 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया केवल 245 रनों पर ऑल आउट हो गई। मिचेल सैंटनर ने दोनों पारियों में जबरदस्त गेंदबाजी की और 13 विकेट लिए। भारतीय बल्लेबाजों को उनकी स्पिन का सामना करना कठिन साबित हुआ।

भारत की कमजोर बल्लेबाजी

भारत की दूसरी पारी में केवल यशस्वी जायसवाल (77) और रविंद्र जडेजा (42) ही कुछ योगदान दे सके। भारतीय टीम ने मैच के महत्वपूर्ण मोड़ों पर लगातार विकेट गंवाए, जिससे रन चेज मुश्किल होता चला गया। पहले पंत रन आउट हुए, फिर सरफराज और विराट कोहली भी जल्दी आउट हो गए।

न्यूजीलैंड की सधी हुई गेंदबाजी

न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में बेहतरीन फील्डिंग और गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। मिचेल सैंटनर की 6 विकेट वाली गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को झकझोर कर रख दिया। इसके अलावा, टिम साउदी और एजाज पटेल ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

https://twitter.com/BCCI/status/1850041224671133792

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन थी:

  • कप्तान: रोहित शर्मा
  • ओपनर्स: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल
  • मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान
  • ऑलराउंडर्स: वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा
  • गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड की टीम थी:

  • कप्तान: टॉम लैथम
  • ओपनर्स: डेवोन कॉन्वे, विल यंग
  • मिडिल ऑर्डर: रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल
  • ऑलराउंडर्स: ग्लेन फिलिप्स
  • गेंदबाज: टिम साउदी, मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओ’रूर्क

सीरीज में ऐतिहासिक हार

भारत ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाई थी। इस हार से टीम इंडिया को सबक लेकर अगले मैच में मजबूती से वापसी करनी होगी।

क्या भारत आखिरी टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज का अंत अच्छे नोट पर करेगा? फैंस को इस पर निगाहें रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here