इंपीरियल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महानिदेशक सुनील दत्त गोयल द्वारा पीएम गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल गंगौरी बाजार जयपुर में लगभग 100 बालिकाओं को जूते व जुराबे वितरित किए गए| ज्ञात रहे कि इंपीरियल चैंबर द्वारा पिछले माह भी लगभग 100 बालिकाओं को जूते और जुराबे वितरित किए गए| इंपीरियल चैंबर द्वारा इस स्कूल में समय-समय पर और भी अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में आर्थिक सहयोग दिया जाता रहा है, जिसमें पिछले वर्ष बालिकाओं के शौचालय का रिनोवेशन भी कराया गया था |
इसी क्रम में इसी समय लायंस क्लब जयपुर आदर्श नगर द्वारा बच्चों को स्वेटर प्रदान किए गए | क्लब की अध्यक्ष ऋचा खेमका सचिव हेमा पारेख, रोजी सक्सेना जॉन चेयर पर्सन, अजय सक्सेना जी, मनिका व्यास, राजेश पारीक उपस्थित रहे |
इंपीरियल चैंबर से दीपेश शुक्ला द्वारा बालिकाओं को डिजिटल इंडिया एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में विस्तार से बताया गया | स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर जय भार्गव द्वारा सभी का स्वागत किया गयाऔर सभी बच्चों को संबोधित किया गया