जयपुर: जयपुर ग्रामीण के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर एक लड़की से सगाई कर ली। यह मामला तब उजागर हुआ जब लड़की के परिजनों को युवक की सच्चाई का पता चला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान सुनील धोबी के रूप में की, जो हमीरपुर गांव का निवासी है। सुनील ने खुद को कोटा में कांस्टेबल रह चुका बताया और दावा किया कि वह इनकम टैक्स में भी कार्यरत रहा है। सगाई के दौरान, उसने सोने-चांदी के आभूषण और नगदी भी दिए, जिससे लड़की के परिवार ने उस पर भरोसा किया।
खुलासा अलवर में हुआ
कुछ दिनों बाद, लड़की का भाई और उसके दोस्त अलवर में घूमने गए, जहां उन्हें सुनील के फर्जीवाड़े की सच्चाई पता चली। जब उन्होंने यह जानकारी अपने परिवार को दी, तो सभी स्तब्ध रह गए। परिवार ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और सुनील के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
फर्जी पहचान और मान-सम्मान का खेल
आरोपी मसूरी में परचूनी की दुकान पर काम करता था, लेकिन वह आईपीएस ट्रेनिंग सेंटर के बाहर खड़े होकर फोटो खींचकर रिश्तेदारों को भेजता था। इसके चलते उसे गांव में मान-सम्मान भी मिलता था। वह खुद को पंजाब कैडर का आईपीएस बताकर स्थानीय अखबारों में भी नाम भेजता रहा।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। अब यह देखना बाकी है कि इस फर्जीवाड़े के पीछे और कौन-कौन से राज छिपे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।