जम्मू-कश्मीर: घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन जारी है। अनंतनाग जिले के कोकरनाग के लारनू इलाके में सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। ये आतंकी सेना के जवान के अपहरण और हत्या में शामिल बताए जा रहे हैं। ऑपरेशन 19 राजपुताना राइफल्स और 7 पैरा फोर्स की संयुक्त टीम चला रही है। खबर है कि इस इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, और तलाशी अभियान जारी है।
सेना और पुलिस की साझा कार्रवाई
चिनार कॉर्प्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा की कि भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने विशेष इनपुट के आधार पर हलकान गली, अनंतनाग में अभियान शुरू किया। 2 नवंबर 2024 को संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ललकारा, जिसके जवाब में आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
श्रीनगर के खानयार में भी मुठभेड़
अनंतनाग के अलावा, श्रीनगर के खानयार इलाके में भी मुठभेड़ चल रही है। कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी है कि घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस और सुरक्षा बल सतर्कता से कार्रवाई में जुटे हुए हैं।
बांदीपोरा और अन्य इलाकों में भी ऑपरेशन
बांदीपोरा जिले के जनरल एरिया पनार में भी मुठभेड़ जारी है। सेना के अनुसार, 1 नवंबर की रात को आतंकियों की संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर उन्हें ललकारा गया। इसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी कर दी और जंगल में भाग निकले। तलाशी अभियान अभी भी चल रहा है।
डोडा, किश्तवाड़ और अन्य क्षेत्रों में भी ऑपरेशन जारी
डोडा और किश्तवाड़ समेत कई इलाकों में भी सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं। सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें पूरे इलाके में अलर्ट पर हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की सख्ती और इन ऑपरेशनों के बीच आतंकियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जा रही है।