जयपुर की सड़कों पर एक बार फिर गरमा गया है सियासी माहौल। बीजेपी के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और एक महिला पुलिस अधिकारी के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मामला जुड़ा है एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने के आंदोलन से। छात्र विकास, जो पहले भी पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन कर चुका है, महेश नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था।पुलिस विकास को पाबंद करने गई थी, लेकिन तभी वहां पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा।
मंत्री ने मौके पर महिला अधिकारी को सार्वजनिक रूप से डांट लगाई।किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि पुलिस का यह व्यवहार तानाशाही को दर्शाता है। देर रात तक विकास को बंधक बनाकर रखना गलत था। वहीं, महिला अधिकारी ने भी मंत्री के इस व्यवहार पर नाराजगी जताई।
यह घटना एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने को लेकर बढ़ते तनाव का नतीजा है। आंदोलन की तैयारी कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसके बाद मंत्री मीणा मौके पर पहुंचे।
अब सवाल यह उठता है कि क्या एक मंत्री का इस तरह से एक महिला अधिकारी को सार्वजनिक रूप से डांटना सही है? यह न केवल प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन है, बल्कि महिलाओं के प्रति सम्मान के मुद्दे पर भी सवाल खड़ा करता है। इस घटना ने बीजेपी और पुलिस प्रशासन के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है।
आपको बतादें, इस दौरान घटनास्थल पर घटनास्थल पर एक युवती मंजू भी मिली, जिसे CI ने कथित तौर पर जीप में जबरन बैठा लिया था। मंत्री किरोड़ी ने उसे सुरक्षित उसके घर छोड़ा।
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि वह इस मामले को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के सामने उठाएंगे। इसके लिए किरोड़ी लाल मीणा ने छात्र नेता विकास विधूणी और अन्य के साथ मुलाकात की
गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेडम से मिलने पहुँचे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा