कहते हैं कि कभी-कभी “कलम” और “कंठ” दोनों ही दुनियां में कमाल कर जाते हैं। ऐसा ही एक “कानूनी कलम” और “कमाल के कंठ” का जादुई संगम आज हर जवान पर सोशल मीडिया के वायरल संसार में स्वर साध रहा है, गुनगुना रहा है।
केपी सक्सेना की आवाज में हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी एल्बम “केपी सक्सेना म्यूजिक” द्वारा अभी-अभी रिलीज किया गया है जो कि देश-विदेश के कई प्रसिद्ध ऑडियो संगीत चैनल पर धूम मचा रहा है । इसकी लोकप्रियता का तो आलम यह है कि यह हर व्यक्ति के मोबाइल पर है और जवान पर भी। इस गाने का लेखन भी केपी सक्सेना ने किया है।
सनद रहे कि सुप्रसिद्ध संगीतकार विक्रांत माथुर द्वारा इसे स्वरबद्ध किया गया है। यह गाना मुंबई के सुप्रसिद्ध लता मंगेशकर स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया है। यह यह गाना शादी की सालगिरह यानी मैरिज एनिवर्सरी मनाये जाने वाले अवसर के लिए बहुत ही सटीक, सुरीला एवं आकर्षक है जिसका आनंद हर व्यक्ति अपने इस मुकद्दस दिन को यादगार बनाकर ले सकता है।
ज्ञातव्य है कि सक्सेना जिला जज के पद से रिटायर हुए हैं तथा बाल्यकाल से ही संगीत में रुचि रखते हैं। उन्होंने क्लासिकल संगीत की तालीम भी ली है। सक्सेना के लगभग 50 ऑडियो और वीडियो एल्बम सुप्रसिद्ध संगीत कंपनी टी-सीरीज द्वारा भी रिलीज किए गए हैं ।
सक्सेना का सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल के साथ रिलीज एल्बम” मेरे राम ” बहुत ही लोकप्रिय रहा है जो प्रभु श्री राम के चरित्र और राममय दुनिया को एक अनूठे तरीके से पेश करता है। संगीत संसार में इन अति विशिष्ट योगदानों के लिए सक्सेना को मुंबई की प्रसिद्ध संस्थान आईपीआरएस (IPRS) एवं इसरा (ISRA) द्वारा सदस्यता भी प्रदान की गई है l
भारत के संगीत क्षितिज पर चमकते हुए इस संगीत आइकन को राजस्थान की भी अनेक संस्थाओं द्वारा विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया है।